
वायु सेना को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश।
नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने की घटना को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी घटना बताया है। इस बारे में उन्होंने प्रदेश के सीएम टीएस रावत से बातचीत की है। उन्होंने प्रदेश सरकार को आपदा की इस घड़ी में हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
भारी तबाही
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा है कि जोशीमठ, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग जैसे इलाकों में इस घटना से भारी तबाही की सूचना है। तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ है। राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमों को उत्तराखंड के लिए रवाना कर दिया गया है। वायु सेना को अलर्ट मोट पर रखा गया है।
बीआरओ को पुल ध्वस्त
बता दें कि ग्लेशियर के फटने से ऋषिगंगा नदी प्रभावित हुई है। एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया है कि बीआरओ द्वारा बनाए जा रहे एक पुल भी ग्लेशियर के बहाव में आ गया। ऋषिगंगा परियोजना को भारी नुकसान होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि प्रभावित क्षेत्र में 150 से 200 लोग लापता हैं।
Updated on:
07 Feb 2021 02:37 pm
Published on:
07 Feb 2021 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
