नई दिल्ली। अमृतसर रेल हादसे के बाद विवादों में आईं पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जिसमें ये साफ दिख रहा है कि घटना के समय का नवजोत कौर रावण दहन के समय वहां मौजूद थीं। वीडियो आने से पहले नवजोत कौर कई बार कह चुकी हैं कि वे घटना के समय वहां मौजूद नहीं थीं। सीसीटीवी फुटेज का वीडियो भी अब वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस दर्दनाक हादसे के दो मिनट बाद यानी शाम छह बजकर 56 मिनट और 30 सेकेंड पर एक लड़का मंच के करीब पहुंचा। वह नवजोत कौर से बातचीत करता है। बता दें ठीक शाम छह बजकर 54 मिनट पर तेज रफ्तार डीएमयू ट्रेन ट्रैक पर खड़े लोगों को रौंदते हुए गुजर गई थी।