12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृतसर रेल हादसा: कहीं इस पोस्टर ने पहले ही तो नहीं दे दिया था इस हादसे का संकेत

अमृतसर रेल हादसा: कहीं इस पोस्टर ने पहले ही तो नहीं दे दिया था इस हादसे का संकेत

2 min read
Google source verification
viral poster

अमृतसर रेल हादसा: कहीं इस पोस्टर ने पहले ही तो नहीं दे दिया था इस हादसे का संकेत

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा रेल हादसा होने से अब तक 61 की मौत हो गई है जबकि 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद भले ही रेल प्रशासन और नेता अपने-अपने तर्क देकर पल्ला झाड़ रहे हों, लेकिन इस हादसे की स्क्रिप्ट पहले ही लिखा जा चुकी थी। जी हां इस हादसे का संकेत शायद एक पोस्टर ने पहले ही दे दिया था। दरअसल अमृतसर के जोड़ा फाटक में शुक्रवार शाम को हुई भीषण ट्रेन हादसे से पहले का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। यह पोस्टर इसी जगह पर हो रहे कार्यक्रम का है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्टर पर ध्यान से देखेंगे तो..इस पोस्टर की गलतियों पर आपकी नजर खुद-ब-खुद चली जाएगी। पोस्टर में लिखा गया है 'नेकी पर बदी की जीत', जबकि इसमें लिखा होना चाहिए था 'बदी पर नेकी की जीत'। इस गलती के चलते कार्यक्रम का यह पोस्टर गुरुवार से ही वायरल होना शुरू हो गया था। इसके एक दिन बाद यानी शुक्रवार को विजयादशमी के मौके पर इसी कार्यक्रम में यह बड़ा हादसा हो गया।

ये भले ही लोगों का या मानने वालों का अंधविश्वास हो लेकिन इस पोस्टर में लिखी बात तो सच हो ही गई..और अगर ये सही है तो इसका मतलब है कि इस पोस्टर ने एक दिन पहले ही इस भयानक हादसे का संकेत दे दिया था। इस पोस्टर में रावण के पुतले के दहन का पता जोड़ा फाटक के पास धोबी घाट गोल्डन एवेन्यू में बताया गया है।

यह पता अमृतसर ईस्ट में पड़ता है। इस कार्यक्रम में मौजूद नवजोत कौर इसी इलाके से विधायक रही थीं, इस समय उनके पति और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू यहां से विधायक हैं. पोस्टर में दोनों नेताओं को बतौर मुख्य अतिथि दिखाया गया है। विजयदशमी के मौके पर अमृतसर के जोड़ा फाटक ट्रैक के पास रावण के पुतले का दहन किया जा रहा था. पुतले में आग लगने और पटाखे फूटने पर लोग दौड़कर ट्रैक पर आ गए। ये लोग इसी दौरान वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए. पटाखों के शोर में लोगों को आती ट्रेन का भी पता नहीं चल सका।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग