19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: सुर्खियों में पूर्व CM Devendra Fadnavis की पत्नी, Video Conferencing के दौरान लिखी- ‘फोटो लेते रहो’

Social Media पर ट्रोल हुईं पूर्व CM देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ( Amruta Fadnavis ) Video Conferencing के दौरान पेपर पर लिखा, 'फोटो लेते रहो' Users ने शुरू की अमृता फडणवीस ( Amruta Fadnavis ) की खिंचाई।

2 min read
Google source verification

image

Kaushlendra Pathak

Jul 10, 2020

Amruta Fadnavis gets trolled on social media

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं अमृता फडणवीस।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र ( Maharashtra EX CM ) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी ( BJP ) नेता देवेन्द्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) की पत्नी अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मडिया ( Social Media ) पर उनको ट्रोल किया जा रहा है और उनकी तस्वीर जमकर शेयर हो रही है। दरअसल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ( Video Conferencing ) के दौरान उन्होंने एक पेपर कुछ ऐसा लिखा दिया, जिसके कारण लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...

Amruta Fadnavis ने क्या लिख दिया...

देवेन्द्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis Wife ) की पत्नी अमृता फडणवीस ( Amruta Fadnavis ) बैंकर ( Banker ) और समाजिक कार्यकर्ता ( Social Worker ) हैं। लॉकडाउन ( India Lockdown ) के कारण इन दिनों ज्यादातर काम ऑनलाइन ( Online ) ही किया जा रहा है। ऐसे में अमृता फडणवीस ( Amruta Fadnavis troll on Social Media ) ने भी एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने ब्लैंक पेपर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके कारण लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हो रही है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं पूर्व CM की पत्नी

दरअसल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अमृत फडणवीस ने अपने सहयोगी या कर्मी को इशारा करते हुए लिखा, 'फोटो लेते रहो'। उनका मतलब था कि कार्यक्रम के दौरान जो भी चीजें हो, उसकी फोटो खींची जाए। इतना ही नहीं उन्होंने स्पेलिंग मिस्टेक भी किया। PHOTO की जगह अमृता ने 'Foto'लिख दिया। जिसे लेकर उनका और मजाक उड़ाया जा रहा है। आलम ये है कि अमृता को कागज पर ऐसी बातें लिखना, अब मुसीबत बन गया है। बताया जा रहा है कि कम्युनिटी हेल्थ सर्विसेज 2019-20 के लिए अमृता फडणवीस वीडियो कॉन्फ्रेंसिं के जरिए हिस्सा ले रही थी। नागपुर ऑब्स्टेट्रिक्स ऐंड गायनकोलॉजिकल सोसायटी की ओर से इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जिसमें फडणवीस में एक पेपर पर फोटो लेते रहने वाली बात लिखी थी। फिलहाल, सोशल मीडिया पर अमृता फडणवीस ( Amruta Fadnavis Troll ) जमकर ट्रोल हो रही हैं। हालांकि, इस मामले पर उनकी अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।