
,,
नई दिल्ली। अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ( Anant kumar hegde ) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेगड़े ने कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया, वह वास्तविक आंदोलन नहीं ड्रामा था। बता दें कि बीजेपी नेता ( BJP Leader Anant kumar hegde ) ने ये बातें कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।
हेगड़े ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम एक ड्रामा है और उसका मंचन अंग्रेजों की सहमति से किया गया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम का ड्रामा किया उन तथाकथित नेताओं को किसी पुलिस ने एक बार भी नहीं पीटा।
कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग कहते हैं भारत को आजादी बलिदान और सत्याग्रह से मिली। लेकिन ये सच नहीं है। अंग्रेजों ने सत्याग्रह की वजह से देश नहीं छोड़ा।
बीजेपी नेता ने कहा कि अंग्रेजों ने आजादी दी थी। उन्होंने कहा कि जब भी मैं इतिहास पढ़ता हूं मेरा खून खौल उठता है। हेगड़े ने कहा कि ऐसे लोग भी हमारे देश में महात्मा बन जाते हैं।
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जब हेगड़े ने कोई विवादित बयान दिया है। पिछले दिनों ट्वीट कर उन्होंने कहा था कि बेंगलुरु को हिंदुत्व की राजधानी बन जाना चाहिए। उन्होंने संविधान को लेकर भी विवादित बयान दिया था।
Updated on:
03 Feb 2020 01:38 pm
Published on:
03 Feb 2020 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
