12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरसात से भीगा शहर, कहीं बिजली गुल तो कहीं गिरा छज्जा

अजमेर सिर्टी सर्किल में सोमवार को तेज बारिश का दौर शुरू होते ही कई जगह बिजली गुल हो गई, जो करीब 2-3 घंटे बाद शुरू हो सकी। इससे शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
Heavy rain lashes several parts in Rajasthan

Heavy rain lashes several parts in Rajasthan

अजमेर सिर्टी सर्किल में सोमवार को तेज बारिश का दौर शुरू होते ही कई जगह बिजली गुल हो गई, जो करीब 2-3 घंटे बाद शुरू हो सकी। इससे शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अजमेर डिस्कॉम के सिटी सर्किल में सोमवार को शाम 6 बजे से तेज बारिश और हवा दौर शुरू हुई जो रात्रि 8 बजे तक जारी रही। इस दौरान पालबीसला क्षेत्र में लोहे का चद्दर तारों में उलझ गया। इससे कई तार टूट गए।

इसी प्रकार बोराज गांव में तारों पर पेड़ गिर गया, इससे एक खम्भा भी टूट गया। वहीं लाखन कोटड़ी एवं कड़क्का में छज्जा गिरने से तार टूट गए। इससे बिजली गुल हो गई, जो बामुश्किल रात्रि 11 बजे तक शुरू हो सकी। शहर के रामगंज क्षेत्र, अलवर गेट, फायसागर, धोलाभाटा सहित शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सिटी सर्किल के अन्तर्गत आने वाले सबडिवीजन की टीमें लाइनों को दुरुस्त करती रही।

टाटा पावर के कर्मचारियों ने समझी व्यवस्था

अजमेर. शहर की विद्युत वितरण व्यवस्था को शीघ्र टाटा पावर कम्पनी को सौंपी जानी है। इसके कारण टाटा पावर के नवनियुक्त तकनीकी कर्मचारियों ने सबडिवीजन में जाकर व्यवस्था देखना शुरू कर दिया।

शहर के हाथी भाटा पावर हाउस में संचालित डी-2 व डी-3 सबडिवीजन में टाटा पावर के कर्मचारी सोमवार को सुबह 10 बजे पहुंचे। उन्होंने वहां पर विद्युत वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। यही स्थिति शहर के अन्य सबडिवीजन की है। वहां पर टाटा पावर के कर्मचारी जाकर काम-काज को समझने का प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 18 जून को शहर की विद्युत वितरण व्यवस्था टाटा पावर कम्पनी को सौंपी जानी है।


ये भी पढ़ें

image