20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोदावरी-कृष्णा का हुआ मिलन, 50 साल पुराना सपना पूरा

गोदावरी-कृष्णा के संगम से पूरा हुआ आंध्र प्रदेश का 50 साल पुराना सपना, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने की पूजा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Subhesh Sharma

Sep 17, 2015

Krishna Meets Godavari

Krishna Meets Godavari

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के लिए बुधवार का दिन काफी खास था क्योंकि उसकी 50 साल पुराना सपना पूरा हो गया। बुधवार रात करीब नौ बजे गोदावरी नदी और कृष्णा नदी का मिलन हुआ। इन दोनों विशाल नदियों का संगम अपने आप में अनूठा है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा के पास इब्रहिमपटनम में पूजा की। सीएम नायडू ने इन दोनों नदियों को जोड़े जाने का औपचारिक शुभारंभ करते हुए एक स्तंभ का उद्धघाटन किया, जहां से गोदावरी के पानी को कृष्णा से जोड़ा जाएगा।

राज्य के सिंचाई मंत्री देवीनेनी उमा महेश्वर ने रकहा, पिछले कई दशकों से कई महान लोगों ने इन दोनों नदियों को जोडऩे के बारे में सोचा है। चंद्रबाबू नायडू के भविष्य को लेकर नजरिए के कारण ही ये पूरा हो सका है। इस संगम को कृष्णा डेल्टा में किसानों के लिए वरदान माना जा रहा है। खासतौर पर कृष्णा और गुंटूर जिलों में जो पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। कर्नाटक द्वारा अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाए जाने से इन जिलों को परेशानी हुई।

उत्तर कर्नाटक में अलमाटी बांध कृष्णा नदी पर एक पनबिजली परियोजना है जो जुलाई 2005 में पूरी हुई थी। गौरतलब है कि सरकार एक सितंबर से परीक्षण कर रही है, जिसके तहत पानी गोदावरी की तदीपुदी लिफ्ट सिंचाई परियोजना से नहर में डाला जा रहा है। यह परियोजना काफी महत्व रखती है क्योंकि गोदावरी का करीब 3,000 टीएमसी पानी बिना किसी काम आए हर साल बह कर बंगाल की खाड़ी में चला जाता था।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग