18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश : तिरुपति हवाई अड्डे पर टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को पुलिस ने हिरासत में लिया, धरने पर बैठे

पुलिस कार्रवाई से नाराज नायडू धरने पर बैठे। करीब दो साल पहले भी हवाई अड्डे पर उनकी तलाशी ली गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
chandra babu naidu

टीडीपी ने बदले की भावना से सरकार पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली। सेामवार को चित्तूर जिले में एक चुनावी जनसभा में भाग लेने के जाते वक्त आंध्र प्रदेश पुलिस ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को हिरासत में ले लिया। रेनीगुंटा पुलिस ने उन्हें तिरुपति हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू नाराज हो गए और वहीं पर विरोध में धरने पर बैठ गए।

बता दें कि 15 जून को भी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू को विजयवाड़ा में गन्नवरम हवाई अड्डे पर तलाशी से गुजरना पड़ा था। नायडू को विमान तक जाने के लिए वीआईपी सुविधा से भी वंचित कर दिया गया था। आम यात्रियों की तरह उन्हें बस में यात्रा करनी पड़ी। एक सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा प्रवेश द्वार पर चंद्रबाबू नायडू की तलाशी लेते देखा गया था।

टीडीपी प्रमुख को विमान तक वीआईपी वाहन से पहुंचने की अनुमति भी नहीं दी गई थी। इस घटना पर टीडीपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। टीडीपी नेताओं ने उस समय बीजेपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया था।