
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में भीषण सड़क हादसा।
नई दिल्ली। देशभर में होली की धूमधाम के बीच एक बुरी खबर सामने आई है। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो बसों के बीच भीषण टक्कर की सूचना है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। सड़क हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में 5 घायल
विजयनगरम सड़क हादसे के बारे में पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया है कि दोनों बसों के ड्राइवर और एक यात्री की मौत हुई है। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इससे पहले सात मार्च को भी आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी और 17 लोग घायल हुए थे। सड़क हादसा सुबह के समय हुआ था। यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसा।
Updated on:
29 Mar 2021 10:54 am
Published on:
29 Mar 2021 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
