20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल हुआ ‘एंग्री हनुमान स्टीकर’, बेंगलुरू में हर गाड़ी पर दिख रही यही तस्वीर

गुस्से वाले हनुमान का सिंदूर के रंग वाला यह स्टिकर जबरदस्त वायरल हो चुका है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 22, 2016

Angry Hanuman Sticker

Angry Hanuman Sticker

बेंगलुरू। इन दिनों कर्नाटक में एंग्री हनुमान स्टिकर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। शहर में चलने वाली हर दूसरी गाड़ी पर यही गुस्से वाले हनुमान का, सिंदूर के रंग वाला स्टिकर दिखता है। हनुमान की फोटो वाला यह स्टिकर पर्सनल कारों, कैब्स, ऑटोरिक्शा, बड़ी गाडिय़ों से लेकर प्राइवेट गाडिय़ों पर लगा हुआ देखा जा सकता है। इस स्टिकर की सबसे बड़ी विशेषता हनुमान का चित्रण हैं। कर्नाटक में कुछ ही दिनों में फेमस हुई इस तस्वीर को बनाने वाले करण आचार्य खुद आश्चर्य में हैं।

दोस्तों के कहने पर बनाया चित्र
मेंगलुरु के रहने वाले करण आचार्य का कहना है कि उन्होंने एंग्री हनुमान का यह चित्र अपने दोस्तों के कहने पर बनाया था। उनको इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि यह चित्र स्टिकर का रूप लेकर इतना प्रसिद्ध हो जाएगा। पिछले महीने जब करण बेंगलुरु गए तो वहां हर दूसरी गाड़ी पर उनका बनाया हुआ स्टिकर देख कर वह चौंक गए। करण का कहना है कि गणेश चतुर्थी के लिए उनको कुछ स्केच बनाने थे। उन्होंने हनुमान का स्केच बना कर भेज दिया। उन्हें इसका पता नहीं था कि वह स्केच कर्नाटक में इतना जबरदस्त वायरल हो जाएगा।

ऑनलाइन वायरल हुआ एंग्री हनुमान स्टीकर
एंग्री हनुमान (Angry Hanuman) का चित्र अभी फेसबुक और व्हाट्सएप पर जबरदस्त रूप से शेयर किया जा रहा है। करण का कहना है कि वह हनुमान की पूरी तस्वीर बनाना चाहते थे लेकिन अभी केवल चेहरा ही बना है। यह तस्वीर इतनी फेमस हो चुकी है कि कारों और बाइक्स से लेकर घडिय़ों के डॉइल्स तक में दिख रही है। हालांकि करण ने अभी इस तस्वीर का कॉपीराइट भी नहीं कराया है। उनका कहना है कि वो खुश हैं कि उनकी कला इतनी प्रसिद्ध हुई। फिलहाल उन्होंने इससे कुछ नहीं कमाया है फिर भी वो बहुत खुश हैं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग