बेंगलुरू। इन दिनों कर्नाटक में एंग्री हनुमान स्टिकर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। शहर में चलने वाली हर दूसरी गाड़ी पर यही गुस्से वाले हनुमान का, सिंदूर के रंग वाला स्टिकर दिखता है। हनुमान की फोटो वाला यह स्टिकर पर्सनल कारों, कैब्स, ऑटोरिक्शा, बड़ी गाडिय़ों से लेकर प्राइवेट गाडिय़ों पर लगा हुआ देखा जा सकता है। इस स्टिकर की सबसे बड़ी विशेषता हनुमान का चित्रण हैं। कर्नाटक में कुछ ही दिनों में फेमस हुई इस तस्वीर को बनाने वाले करण आचार्य खुद आश्चर्य में हैं।