
Anil Shastri
जयपुर। राजस्थान पत्रिका समूह की ओर से आयोजित किए गए तीसरे पत्रिका की-नोट कार्यक्रम में कुछ ही देर में अनिल के शास्त्री संबोधित करेंगे। इस संबोधन के लिए उनका विषय है - आवर हीरोज डोंट फिट इन फाइल्स। शास्त्री के संबोधन की लाइव अपडेट्स के लिए पत्रिका डॉट कॉम से जुड़े रहें।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र हैं और वर्ष 1989 से 1991 तक वाराणसी से लोक सभा के सदस्य निर्वाचित किए जा चुके हैं। इसके अलावा वे वित्त मंत्रालय में मंत्री भी रह चुके हैं। अनिल शास्त्री ने यूके के एशरिज बिजनेस स्कूल से एडवांस मैनेजमेंट प्रोगाम की पढ़ाई करने के बाद करीब 17 साल तक कॉरपोरेट जगत में सीनियर पोजीशंस पर काम भी किया है। वे दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और बरेली के लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन भी हैं।
Published on:
04 Mar 2016 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
