
नई दिल्ली . पुणे . अभिनेता अनुपम खेर को FTII फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का प्रमुख बनाया गया है। इससे पहले 2015 में गजेंद्र चौहान को का अध्यक्ष बनाया गया था। गजेंद्र की नियुक्ति पर काफी विवाद हुआ था। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने गजेंद्र को हटाने से इनकार कर दिया था। भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान (Film and Television Institute of India) पुणे में हैं। यह संस्थान केंद्र भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वशासी संस्था हैं। 1960 में पुणे के प्रभात स्टूडियो परिसर में इस संस्थान को स्थापित किया गया। अनुपम खेर हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता हैं। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हिन्दी सिनेमा में उनके कार्यों के लिए उन्हें सरकार ने अनुपम को पद्मश्री से भी सम्मानित किया है। अनुपम खेर को का बॉलीवुड में इतना काम करने का अनुभव है कि लोग उन्हें 'स्कूल ऑफ एक्टिंग' भी कहते हैं। अनुपम की पत्नी किरण खेर चंडीगढ से भाजपा की सांसद हैं।
शिमला में पले बढ़े अनुपम
अनुपम खेर का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ थाा वे शिमला में पले बढ़े हैं। उनके पिता क्लर्क थे। खेर की पढ़ाई शिमला के डी.ए.वी. स्कूल से हुई है। वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र व पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। अनुपम की पहली शादी मधुमालती से हुई थीा उनसे तलाक के बाद उन्होंने किरन खेर से शादी कर लीा अनुपम खेर के फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'आगमन' से हुई थी, लेकिन उन्हें महेश भट्ट की फिल्म् सारांश में काम करने के बाद सशक्त पहचान मिली। उन्होंने तकरीबन 100 से ऊपर फिल्मों में काम किया। उन्होनें फिल्मों में लगभग हर तरह के किरदार निभाए हैं। उन्हें फिल्म 'डैडी' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।
गजेन्द्र चौहान का जमकर हुआ था विरोध
2015 में भाजपा सदस्य और अभिनेता गजेन्द्र चौहान को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) का अध्यक्ष बनाए जाने पर विवाद शुरू हो गया था। चौहान की नियुक्ति के विरोध में पुणे इंस्टीट्यूट के छात्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे। वहीं कई वरिष्ठ फिल्मकारों ने गजेंद्र चौहान को अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध किया था। चौहान की नियुक्ति के विरोध में एफटीआईआई के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर दिया था।
Published on:
11 Oct 2017 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
