7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पठानकोट एयरबेस पर भारत तैनात करेगा दुनिया का सबसे घातक अपाचे हेलीकॉप्टर

Apache Helicopters से बढ़ी सेना की ताकत Pakistan सीमा के पास होगी अपाचे की तैनाती अमरीकी कंपनी बोइंग ने समय से पहले दी सप्लाई

2 min read
Google source verification
Apache Helicopters

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे घातक अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली किस्त भारत पहुंच चुकी है। अपाचे के सबसे हाईटेक AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय सेना को और शक्तिशाली बनाएंगे। दूसरी खेप आने के बाद कुल आठ Apache helicopter पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात किए जाएंगे।

पाकिस्तान से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर पठानकोट

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि सही तरीके से असेबलिंग किए जाने के बाद हेलीकॉप्टर हमें सौंपे जाएंगे। इसी प्रकार के चार और हेलीकॉप्टर अगले सप्ताह आएंगे। वायुसेना को सितंबर में औपचारिक रूप से सौंपे जाने के बाद सभी आठ हेलीकॉप्टर पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात किए जाएंगे।

द्रास में जब दोबारा हुआ 'करगिल युद्ध', देखिए चौंकाने वाला VIDEO

क्यों हो रही पठानकोट में तैनाती

पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन से पाकिस्तान सीमा से महज 154 किलोमीटर दूर है। वहीं दिल्ली से पठानकोट की दूरी 479 किलोमीटर है। पठानकोट सीमा के जरिए पाकिस्तान लगातार घुसपैठ की कोशिश करता है। ऐसे में कयास है कि पाक की नकेल कसने और कभी भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपाचे की तैनाती Pathankot air base पर रही है। 2016 में पाकिस्तानी आतंकियों ने एयरबेस पर हमला भी किया था।

2020 तक आएंगे 22 हेलीकॉप्टर

रक्षा मंत्रालय ने 22 AH-64E अपाचे हमलावर हेलीकॉप्टर के उत्पादन, प्रशिक्षण और सपोर्ट के लिए 2015 में ऑर्डर को अंतिम रूप प्रदान किया था। बोइंग 2020 तक सभी 22 अपाचे हेलीकॉप्टर आईएएफ को संचालन के लिए सुपुर्द करेगी।

कुलभूषण जाधव केस सिर्फ एक रुपया में जीता भारत, पाकिस्तान ने खर्च किए 20 करोड़

अपाचे रखने वाला 14वां देश भारत

AH-64E दुनिया का सबसे एडवांस्ड मल्टीरोल कंबैट हेलीकॉप्टर है और इसका इस्तेमाल American Yrmy समेत कई अंतर्राष्ट्रीय रक्षा बलों द्वारा किया जाता है। बोइंग ने अब तक दुनियाभर में अपने ग्राहकों को 2,200 अपाचे हेलीकॉप्टर प्रदान किए हैं। अपाचे का चयन करने वाला भारत दुनिया का 14वां देश है।

क्यों खास है AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर

AH-64E में सबसे हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 30 मिलीमीटर की मशीन गन लगी है। जो एक बार में 1200 राउंड तक फायरिंग कर सकती है। यह एंटी टैंक हेलफ़ायर मिसाइल से भी लैस है। इसकी एक मिसाइल एक टैंक को तबाह कर सकती है। ऐसी तमाम खूबियों की वजह से अपाचे दुनिया का सर्वोत्तम हमलावर हेलीकॉप्टर बना हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग