नई दिल्ली। एक ओर सर्दी के दिनों जब हम रजाई से बाहर निकलने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते वहीं दूसरी ओर 14000 फीट की ऊंचाई पर हमारे जवान देश की सरहद की रक्षा में तैनात रहते हैं। आप अंदाजा नहीं लगा सकते जब तापमान जीरो से भी कई गुना नीचे होता है। पानी, पानी न होकर बर्फ के रुप में होता है। उस हालात में भी ये जवान दुश्मन के दांत खट्टे करने के लिए तैयार रहते हैं। वीडियो आईटीबीपी के जांबाज जवान भारत-चीन सीमा पर बर्फ के बीच खुद को फीट रखने के लिए कम ऑक्सीजन लेवल के बावजूद कठिन प्रशिक्षण भी करते हैं। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर इन जवानों को देश का सलाम