12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पूर्वी कमान के 2 दिवसीय अभ्यास की समीक्षा की

सेना प्रमुख ने अरुणाचल प्रदेश में पूर्वी कमान के सैनिकों के सामूहिक प्रशिक्षण की समीक्षा की प्रशिक्षण LAC से लगभग 90 किलोमीटर दूर 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
h.png

नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अरुणाचल प्रदेश के सेला में पूर्वी कमान के सैनिकों के दो दिवसीय सामूहिक प्रशिक्षण की बुधवार को समीक्षा की। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि प्रशिक्षण वास्तवित नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगभग 90 किलोमीटर दूर 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित किया गया। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में सेना के विभिन्न समूह पूर्वी सेक्टर में और रेगिस्तान सेक्टर में नियमित अभ्यास आयोजित कर रहे हैं।

Haryana-maharashtra Result 2019 LIVE: मतगणना स्थल पर पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

भारतीय सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस अभ्यास का उद्देश्य अत्यधिक ऊंचाई वाले वातावरण में सभी हथियारों और सैनिकों की गतिविधियों को सत्यापित करना है। पूर्वी कमान के सामूहिक प्रशिक्षण में जलवायु अनुकूलन की नई तकनीक विकसित की गई और उसकी पुष्टि की गई है, जो चिकित्सा निदेशालय द्वारा की गई सिफारिश पर आधारित है।

दुनिया में हमेशा याद रहेगा यह मून मिशन, लीक हो गई थी चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों की बातचीत

समीक्षा के दौरान जनरल रावत ने कमांडरों और सैनिकों से बातचीत की तथा सुरक्षा हालात व सामरिक तैयारियों की समीक्षा की।