
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने सैनिकों का बढ़ाया हौसला
श्रीनगर: सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन खत्म होने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सीमा चौकियों का दौरा किया और सुरक्षा हालातों का जायजा लिया। इस दौरान सेना प्रमुख ने सैन्य अधिकारियों से सुरक्षा मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। सेनाध्यक्ष बिपिन रावत शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलने उनके घर भी गए। सेना प्रमुख रावत ने औरंगजेब के माता-पिता से बातचीत की और ढांढस बंधाया।
आतंकियों ने जवान को अगवा कर की थी हत्या
गौरतलब है कि औरंगजेब गुरुवार को ईद की छुट्टी मनाने पूंछ स्थित अपने घर जा रहे थे। वो शादी मार्ग स्थित अपने कैंप से एक अन्य जवान के साथ निकले थे। सड़क पर उन्होंने एक प्राइवेट गाड़ी को हाथ देरकर रूकने का इशारा किया और शोपियां तक छोड़ने की बात कही। करीब 10 बजे गाड़ी पुलवामा जिले के कलमपोरा के पास पहुंची। यहां सड़क पर पहले से करीब 5 आतंकी हथियारों के साथ रास्ता रोककर खड़े थे। यहां से वो औरंगजेब को अगवा कर अपने साथ ले गए और निर्मम तरीके से हत्या कर दी। आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब का वीडियो भी जारी किया।
बेटे की शहादत के लिए लेंगे बदला
इससे पहले राष्ट्रीय राइफल्स के शहीद जवान औरंगजेब की पिता ने सरकार से अपील की है कि वह 72 घंटे में औरंगजेब के हत्यारों को मार गिराए वरना वह खुद अपने बेटे की शहादत का बदला लेंगे। बता दें कि राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने गुरुवार को हत्या कर दी थी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उनका शव बरामद हुआ था। उन्हें ईद की छुट्टी पर घर लौटते वक्त आतंकियों ने अगवा कर लिया था। देर रात उनका शव अपहरण स्थल से आठ किलोमीटर दूर पुलवामा के गुसू गांव में बरामद हुआ। जवान के सिर और पैर पर कई गोलियों मारी गई थी। आतंकियों ने बर्बरता दिखाते हुए उनके चेहरे को भी क्षत-विक्षत कर दिया था ।
हिजबुल आतंकी समीर टाइगर को उतारा था मौत के घाट
बता दें कि 30 अप्रैल,2018 को हिजबुल आतंकी समीर टाइगर को मौत के घाट उतारने वाली मेजर रोहित शुक्ला की टीम में औरंगजेब शामिल थे। मेजर रोहित ने इस एनकाउंटर के बाद औरंगजेब को हीरो बताया था। समीर टाइगर ने 2016 हिजबुल ज्वाइन किया था। उसे हिजबुल अपने पोस्टर ब्वॉय के तौर पर पेश करता था। उसकी मौत से हिजबुल बौखला उठा था। समीर ने आतंकी वसीम के जनाने में भी शामिल होकर मीडिया की सुर्खियों में आने के लिए फायरिंग की थी।
Published on:
18 Jun 2018 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
