
सेना प्रमुख एमएम नरवाने
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरसका खतरा लगातार बढ़ रहा है। अब तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 13000 के पार पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना वायरस के कारण अब तक 436 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यही वजह है कोरोना से निपटने के लिए पूरा देश लॉकडाउन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है।
इस बीच सेना प्रमुख ( Army Chief ) एम एम नरवाने ( MM Narwane ) ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। गुस्साए सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को फटकार भी लगाई है।
कोरोना काल में पीएम मोदी देश के साथ-साथ अन्य देशों की दवा भेजकर इस कठिन दौर में मदद कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान इस मुश्किल वक्त में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की लगातार कोशिशें कर रहा है।
बीते कुछ समय से सीमा पार से हो रहे आतंकी गतिविधियों पर सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस संकट के दौर में हम दुनियाभर में मेडिकल टीमें और दवाएं भेज कर मदद कर रहे हैं, मगर पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यात कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि जिस वक्त हम न सिर्फ हमारे देश के लोगों बल्कि अन्य देशों के लोगों को भी मेडिकल टीम, दवाएं भेजकर मदद कर रहे हैं, उस वक्त पाकिस्तान सिर्फ आतंक को एक्सपोर्ट कर रहा है। यह अच्छी बात नहीं है।'
उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया और भारत इस कोविड-19 महामारी के खतरे से जूझ रहा हा, हमारा पड़ोसी हमारे लिए भारी मुसीबत बना हुआ है।
Published on:
17 Apr 2020 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
