23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना प्रमुख एमएम नरवणे बोले : आतंकियों को भेजकर DDC चुनाव को बाधित करना चाहता है पाक

पाकिस्तान की मंशा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बाधित करना है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही आतंकी घुसपैठ में आई तेजी।

less than 1 minute read
Google source verification
mm naravane

पाकिस्तान की मंशा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बाधित करना है।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में जारी बर्फवारी के बीच भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने पाक का नाम लिए बगैर आतंकी घुसपैठ और एलओसी पर अकारण गोलीबारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सर्दियों की शुरुआत के साथ ही पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश जारी है। घुसपैठ की सबसे ज्यादा कोशिश एलओसी से लगते दक्षिण.पश्चिम के बर्फवारी वाले क्षेत्रों में जारी है। इसके पीछे पाकिस्तान की मंशा ठीक नहीं है। आतंकियों को भेजकर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में जारी जिला विकास परिषद चुनाव को बाधित करना चाहता है। आतंकी निचले क्षेत्रों में बनाए गए सुरंगों और बर्फीली घाटियों के जरिए भारतीय सीमा में प्रवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि सभी तरह के प्रयासों के बावजूद हमारे लिए आतंकवाद एक गंभीर समस्या है।

पाक की मंशा ठीक नहीं

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी का सिलसिला जारी है। इसके पीछे पाकिस्तान की मंशा घाटी में आतंकियों को भेजकर जम्मू-कश्मीर में हिंसक गतिविधियों को अंजाम देना है। साथ ही अलगाववादी तत्वों को एकजुट कर भारत विरोधी गतिविधियों में इजाफा करना भी है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग