
Army helicopter crash lands in J-K, 2 pilots injured
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से भारतीय सेना के दो पायलट गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घायल जवानों को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर ध्रुव ALH टेक ऑफ के दौरान तार से टकरा गया, जिसके कारण पायलट ने अपना हेलिकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया था, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार शाम को भारतीय सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर कठुआ के लखनपुर के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में सेना के दो पायलटों को गंभीर रूप से घायल गए हैं। दोनों घायलों को निकालकर पास के मिलिट्री बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Published on:
25 Jan 2021 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
