
जम्मू-कश्मीर में बारामूला में आते गुलमर्ग में कुत्ते को आग से बचाने में एक सेना अधिकारी को अपनी जान से हाथ थोने पड़े। स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार- शनिवार रात को सेना के अधिकारी के घर में आग लग गई थी। जैसे ही एसएसटीसी में कोर सिग्नल से संबद्ध मेजर अंकित बुद्धराज को इस बात का पता चला, तो उन्होंने अपनी पत्नी और एक कुत्ते को घर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन जब दूसरे कुत्ते को बचाने के लिए अंदर गए तो इस दौरान वह 90 फीसदी तक जल गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
स्थानीय पुलिस टीम की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। सेना के अधिकारी का शव चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए तंगमार्ग स्थित उप-जिला अस्पताल में भेजा गया।
जम्मू-कश्मीर से एक अन्य खबर के अनुसार- पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में कमी आई है, जबकि मादक पदार्थों के सेवन के मामले बढ़े हैं।
Updated on:
01 Mar 2020 03:28 pm
Published on:
01 Mar 2020 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
