
JMB terrorist : सेफ हैवेन में छिपा जेएमबी का आतंकी गिरफ्तार
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के आठ माह बाद खुफिया एजेंसियों को बड़ा इनपुट मिला है। एजेंसियों ने बताया है कि बालाकोट में आत्मघाती हमलावर समेत 45-50 आतंकी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
सरकार से जुड़े उच्च पदस्थ अधिकारी के मुताबिक, "पाकिस्तान के बालाकोट कस्बे में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविर में 45 से 50 आत्मघाती हमलावरों का प्रशिक्षण चल रहा है।"
भारतीय खुफिया एजेंसियां इन स्थानों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यहां पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए खुफिया तकनीकी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि यहां प्रशिक्षण हासिल करने वाले कुछ आतंकियों कश्मीर भी भेजा गया था ताकि वे भारतीय सुरक्षा ठिकानों पर आतंकी हमले करें।
सूत्रों का कहना है कि फरवरी में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद करीब छह माह तक इन आतंकी शिविरों को बंद रखा गया।
पिछले माह सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान ने बालाकोट में अपने आतंकी शिविर फिर से शुरू कर दिए हैं।
गौरतलब है कि इस साल 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वाह प्रांत के बालाकोट में बने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर बम बरसाकर इन्हें तहस-नहस कर दिया था।
भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई बीते 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद की थी। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे।
Updated on:
15 Oct 2019 08:32 am
Published on:
14 Oct 2019 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
