
कोरोना के खिलाफ दिल्ली वालों ने लड़ी सबसे कठिन लड़ाई।
नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार ने दिल्ली में सबसे जोर कोरोना संक्रमित व इसके लक्षण वालों लोगों का कोविड—19 टेस्ट पर दिया। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हर रोज लगभग 90 हजार टेस्ट हो रहे हैं। अमरीका में हर 10 लाख की आबादी पर 4,300 टेस्ट हो रहे हैं। दिल्ली में 4,500 टेस्ट हो रहे हैं।
कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी लड़ाई
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने पूरे देश में कोरोना की सबसे ज़्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ी है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही थी। अब ऐसा लगता है कि हम सब दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना की तीसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है।
बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,153 नए मामले सामने आए हैं। नए केस सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 4 हजार 599 हो गई है।
Updated on:
19 Dec 2020 01:06 pm
Published on:
19 Dec 2020 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
