24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arvind Kejriwal : दिल्लीवासियों को मुफ्त में मुहैया कराएंगे टीका, अफवाहों से दूर रहने की अपील की

केंद्र से फ्री टीका मुहैया कराने की अपील की। सबसे पहले कोरोना वारियर्स को लगेगा टीका।

less than 1 minute read
Google source verification
arvind kejriwal

कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर जताई खुशी।

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने केंद्र से अपील की थी कि पूरे देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए। हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं। अगर केंद्र सरकार मुफ्त में नहीं करती है तो जरूरत पड़ने पर हम दिल्ली के लोगों को ये वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। कोरोना का टीका सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा। मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं। केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई विकसित किया है। इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए।

केजरीवाल सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि केंद्र मुफ्त में टीका मुहैया कराए या नहीं। हमारी सरकार दिल्ली वालों को मुफ्त में ये टीका मुहैया कराने का काम करेगी। बता दें कि 17 जनवरी को पीएम मोदी कोरेाना टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग