14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM केजरीवाल ने पत्नी संग अक्षरधाम मंदिर में किया ‘दिवाली पूजन’

Diwali 2020: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ अक्षरधाम मंदिर में पूजा किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Nov 14, 2020

Arvind Kejriwal worshiped at Akshardham temple with wife

Arvind Kejriwal worshiped at Akshardham temple with wife

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ अक्षरधाम मंदिर में की 'दिवाली पूजन' किया। पूजन में विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल भी परिवार के साथ मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार अक्षरधाम मंदिर के गेट नंबर चार के पास सजे पंडाल में पूजा-अर्चना की गई। जिसका टीवी पर सीधा प्रसारण हुआ। पूजा 7.39 बजे प्रारम्भ हुई थी।

केजरीवाल ने ट्वीट कर इस पूजन के लिए लोगों को अपने घरों से ही शामिल होने का निमंत्रण दिया था। उन्होंने लिखा था कि 'सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, आप सभी पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदा बना रहे। आज शाम 7 बजकर 39 मिनट पर दिल्ली के 2 करोड़ लोग मिलकर दिवाली पूजन और मंत्रोचारण करेंगे जिसका टीवी पर लाइव प्रसारण होगा। आइए हम सभी मिलकर दिल्ली की दिवाली का हिस्सा बनें। '

बता दें केजरीवाल ने बढ़ते वायु प्रदूषण और कोविड-19 की वजह से राज्य में पटाखे पर बैन लगा दिया था उन्होंने लोगों से दिवाली पर पटाखे न फोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से घरों मे ही पूजा-अर्चना करने की अपील की थी।