13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामाजिक कार्यकर्ता Swami Agnivesh का निधन, लीवर सिरोसिस से थे पीड़ित

HIGHLIGHTS Swami Agnivesh Passes Away: स्वामी अग्निवेश लीवर से जुड़ी समस्याओं की वजह से काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस में भर्ती कराया गया था। मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण अग्निवेश को मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन शुक्रवार शाम करीब 6 उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया यानी कि दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हुआ।

2 min read
Google source verification
Swami Agnivesh

Arya Samaj Leader And Social worker Swami Agnivesh Passes Away suffering from liver problems

नई दिल्ली। आर्य समाज के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ( Social Activist Swami Agnivesh Passes Away ) का शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया। स्वामी अग्निवेश लीवर से जुड़ी समस्याओं की वजह से काफ़ी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस में भर्ती कराया गया था।

मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण अग्निवेश को मंगलवार से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन शुक्रवार शाम करीब 6 उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया यानी कि दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन शाम के 6:45 बजे उनका निधन हो गया।

कभी साध्वी से जाकर जेल में मिले थे अग्निवेश, अब उन्हीं को हराने के लिए करेंगे प्रचार, कहा- बुर्का पर लगे प्रतिबंध

स्वामी अग्निवेश अक्सर अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते थे। वे समाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते थे। उन्होंने 1970 में आर्य सभा नाम की राजनीति पार्टी बनाई थी। इसके बाद 1977 में वे हरियाणा विधासनभा में विधायक भी चुने गए। स्वामी अग्निवेश हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे। 1981 में उन्होंने बंधुआ मुक्ति मोर्चा नाम के संगठन की स्थापनी की।

बिग बॉस के घर पर भी रहे थे स्वामी अग्निवेश

आपको बता दें कि हमेशा समाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक आवाज बुलंद करने वाले स्वामी अग्निवेश 2011 में अन्ना हजारे की अगुवाई वाले भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन का भी हिस्सा रहे थे। हालांकि बाद में मतभेदों के चलते वे उस आंदोलन से अलग हो गए। स्वामी अग्निवेश ने कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं की मुक्ति जैसे कई समाज सुधार आंदोलन भी चलाए हैं।

स्वामी अग्निवेश ने सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं। वे 8 से 11 नवंबर के दौरान तीन दिन के लिए बिग बॉस के घर में रहे थे।

स्वामी अग्निवेश की खुली चुनौती दम है तो काशी आकर बहस करें PM मोदी और मोहन भागवत

बंधुआ मुक्ति मोर्चा के पूर्व महासचिव और सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के सचिव विट्ठल राव आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि ILBS के निदेशक डॉ. शिव सरीन ने शाम 6.30 बजे उन्हें बताया 'हमारे सबसे प्रिय और सबसे अच्छे दोस्त अब नहीं रहे।'

उन्होंने विट्ठल राव बताया कि स्वामी अग्निवेश के पार्थिव शरीर को कल यानी शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम श्रद्धांजलि के लिए जंतर-मंतर रोड स्थित कार्यालय में रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार 12 सितंबर को शाम 4 बजे गुरुग्राम के अग्निलोक आश्रम, बहलपा में होगा।