script

Assam : पीएम मोदी बोले – मेरा सपना है, हर राज्य में कम से कम 1 मेडिकल कॉलेज में हो मातृभाषा में पढ़ाई

locationनई दिल्लीPublished: Feb 07, 2021 01:10:48 pm

गुवाहाटी में नए एम्स के निर्माण का काम तेजी से हो रहा है।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ सवा करोड़ लोगों को मिल रहा है।

pm modi

गुवाहाटी में नए एम्स के निर्माण का काम तेजी से हो रहा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम पहुंचने के बाद बिश्वनाथ और चराइदेव में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सपना है कि हर राज्य में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज मातृभाषा में अध्ययन और अध्यापन का काम हो।
https://twitter.com/AHindinews/status/1358312085357137921?ref_src=twsrc%5Etfw
एम्स का निर्माण तेजी से जारी

उन्होंने कहा कि मैं असम के लोगों की तरफ से वादा करता हूं कि जब असम में नई सरकार बनेगी तो हम एक मेडिकल कॉलेज स्थानीय भाषा में शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में नए एम्स के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और तय समय में पूरा हो जाएगा।
एम्स नहीं बनने पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारें अभी तक क्यों नहीं समझ पाईं की गुवाहाटी में एम्स होगा तो यहां के लोगों को कितना फायदा होगा। हमारी सरकार सरकार असम के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रही है। असम में आयुष्मान भारत योजना का लाभ करीब सवा करोड़ लोगों को मिल रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो