6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम में उल्फा हमलाः मृतकों के परिजनों को मिलेगा पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा

तिनसुकिया के खेरोनी गांव में ढोला-सादिया पुल के पास हुई इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। घातक हथियारों से लैस हमलावरों के गिरोह ने रात करीब 8 बजे घटना को अंजाम दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
d

असम में उल्फा हमलाः मृतकों के परिजनों को मिलेगा पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा

गुवाहाटी। असम के तिनसुकिया में गुरुवार को हुए उल्फा हमले में मारे गए पांच लोगों के परिजनों के लिए राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। राज्य के मंत्री केशब महंता ने बताया कि मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उग्रवादी संगठन उल्फा (इंडिपेंडेंट) ने भीषण गोलीबारी को अंजाम दिया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

लोगों को घरों से निकालकर बरसाईं गोलियां

पुलिस के अनुसार यह घटना तिनसुकिया के खेरोनी गांव में ढोला-सादिया पुल के पास घटी। घातक हथियारों से लैस हमलावरों के गिरोह ने रात करीब 8 बजे घटना को अंजाम दिया। हमलावरों ने लोगों को उनके घरों से निकाला और अंधाधुंध गोली बरसा दी। इसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमले का शक उल्फा (इंडिपेंडेंट) गुट पर जाहिर किया। हालांकि उल्फा की तरफ से हादसे में अपना हाथ होने की बात को खारिज किया गया।

ममता ने एनआरसी से जोड़ा मामला

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसे निर्दोष लोगों की हत्या करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस घटना को लेकर एनआरसी (नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप) से भी जोड़ा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग