30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assembly elections : असम में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

126 में से बीजेपी के हिस्से में आई 92 सीटें। बीजेपी किसी भी समय कर सकती है प्रत्याशियों का ऐलान।        

less than 1 minute read
Google source verification
bjp

सहयोगी पार्टी एजीपी के खाते में 26 तो यूपीपीएल 8 सीटों पर लड़ेगी चुनाव।

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है। इस बीच असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है। सीट शेयरिंग फार्मूले के मुताबिक असम में बीजेपी 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही बीजेपी ने असम में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और किसी भी ऐलान हो सकता है।

वहीं असम गण परिषद ( AGP ) 26 और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ( UPPL ) आठ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इन सीटों में से अधिकांश पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है।

बता दें कि इस बार असम में बीजेपी के सामने अपनी सत्ता को बचाने की चुनौती है। वहां उसका सामना कांग्रेस और एआईयूडीएफ के गठबंधन से है। बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सालों के कांग्रेस शासन का अंत करते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सत्ता हासिल की थी।