
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहें। उन्होंनेे गुरुवार को एम्स में आखिरी सासे ली। बता दें कि पीछले 10 दिनों में कई अटल बिहारी वाजपेयी सहित कई प्रमुख हस्तियों ने साथ छोड़ दिया है। बीते कुछ दिनों से देश ने कई महत्वपूर्ण शख्सियतों को खो दिया है।

4. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास (बीडी) टंडन का दो दिन पहले निधन हो गया। बता दें कि 90 साल के टंडन को दो दिन पहले हार्टअटैक आया था, जिसमें उनकी मृत्यु हो गई।

5. 6 अगस्त को इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन का 81 साल की उम्र में देहांत हो गया। बता दें कि आरके धवन 1962 से 1984 तक इंदिरा के निजी सचिव रहे थे।