21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएम मोदी को सिखाया था ‘राजधर्म’, आज भी उसी राह पर चल रहे

जब पत्रकार ने पूछा सवाल कि आप सीएम मोदी के लिए कोई संदेश लाए हैं...तो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने दी राजधर्म की सीख

2 min read
Google source verification
modi atal

Video: अटल बिहारी वाजपेयी ने पीएम मोदी को सिखाया था 'राजधर्म', आज भी उसी राह पर चल रहे

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति को कभी मानवता पर हावी नहीं होने दिया। यही वजह है कि उन्होंने हमेशा गलत को गलत ही बताया और सही को सही। यही वजह है कि आज भी उनके विरोधी उनकी इसी बात का लोहा मानते हैं। खास तौर पर जब भी गुजरात दंगों का जिक्र होता है या फिर मोदी के सुशासन का तो अटल बिहारी वाजपेयी के राजधर्म की चर्चा भी जरूर होती है। आइए आपको सुनाते हैं ऐसा ही एक वाकया जब गुजरात पहुंचे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने तात्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को राजधर्म का पाठ पढ़ाया था।

गुजरात में वाजपेयी का दौरा

ये वो वक्त था जब गुजरात में हुई हिंसा के बाद हर तरफ से मोदी के इस्तीफे की मांग उठ रही थी। इसी अटल जी ने गुजरात दौरा किया था। जब अटल जी पत्रकारों से रूबरू हुए तो एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या आप मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कोई संदेश लेकर आए हैं।

पत्रकार के सवाल का यूं दिया जवाब

इस सवाल के जवाब में अटल ने अपनी चीरपरिचित अंदाज में जवाब दिया...बोले मैं इतना ही कहूंगा वह राजधर्म का पालन करें। ये शब्द काफी सार्थक है। मैं उसी का पालन कर रहा हूं। पालन करने का प्रयास कर रहा हूं। राजा के लिए शाशक के लिए प्रजा-प्रजा में भेद नहीं हो सकता। न जन्म के आधार पर न जाति के आधार पर न संप्रदाय के आधार पर।

मोदी ने इस अंदाज में दिया वाजपेयी को जवाब

जब वाजपेयी जी मोदी को राजधर्म का संदेश दे रहे थे तब उनके बगल में तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी भी बैठे थे। बीच में ही नरेंद्र मोदी ने कहा हम भी वही कर रहे हैं साहब। इसके बाद वाजपेयी जी ने आगे कहा मुझे विश्वास है कि नरेंद्र भाई यही कर रहे हैं।