
अटल बिहारी वाजपेयी ने भरे मंच पर छू लिए थे इस महिला के पैर, नारी शक्ति की दी थी मिसाल
नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को निधन हो गया। वह 93 साल के थे। दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। अब जब वाजपेयी हमारे बीच नहीं है तो उनकी यादें हमारे जहन में रह रहकर दस्तक दे रही हैं। कुछ ऐसा ही वाकया साल 2001 से जुड़ा है। दरअलस, इस दौरान एक कार्यक्रम में वाजपेयी ने भरे मंच पर एक महिला के पैर छू लिए थे। इस महिला का नाम मदुरै चिन्ना पिल्लई है। पिल्लई के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बाद वह अचानक से सुर्खियों में आ गईं थी। जिसके बाद उन्हे नारी शक्ति पुरस्कार 1999 देने की घोषणा की गई थी। पिल्लई को यह पुरस्कार देते हुए जब वाजपेयी ने मंच पर उनके पैर छू लिए तो वहां मौजूद सब यह नजारा देखते रह गए।
दरअसल, पिल्लई ने तमिलनाडु के ग्रामीण क्षेत्रों में एक बैंकिंग सिस्टम की शुरुआत की थी। यह बैंकिंग सिस्टम काफी सफल साबित हुआ था। वाजपेयी के पैर छूने की इस घटना को वहां मौजूद कुछ कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था। इस घटना के समय वाजपेयी की उम्र पिल्लई से अधिक थी। पुरस्कार देते हुए वाजपेयी ने पिल्लई के पैर छूते हुए समाज के प्रति उनकी सेवा केा खूब सराहा था। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं चिन्नापिल्लाई में ‘शक्ति’ देखता हूं”।
पुरस्कार लेने के बाद चिन्नापिल्लै ने कहा था कि वाजपेयी उनके लिए भगवान समान हैं और ऐसे में उनके द्वारा पैर छूने ने उनको असहज कर दिया था। अब जबकि वाजपेयी हमारे बीच नहीं है तो चिन्नापिल्लाई उनको याद करती हुईं पुरानी यादें ताजा करती हैं।
Published on:
18 Aug 2018 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
