नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2021 10:28:21 pm
Mohit Saxena
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सभी विपक्षी दल एकसाथ हो जाएं, मगर पीएम मोदी के सामने सब कमजोर साबित होंगे।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata banerjee) के ‘खेला’ वाले बयान पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पलटवार किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कोई ‘खेला’ नहीं होने वाला है क्योंकि उस चुनाव में भी पीएम नरेंद्र मोदी का ही ‘मेला’ होगा। उन्होंने कहा कि भले ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सभी विपक्षी दल एकसाथ हो जाएं, मगर पीएम मोदी के सामने सब कमजोर साबित होंगे।