
सुखबीर बादल
नई दिल्ली। पंजाब के जलालाबाद में नगर काउंसिल के चुनाव से पहले तनावपूर्ण माहौल बन चुका है। यहां अकाली दल के प्रत्याशी का नामांकन करने आए नेता सुखबीर बादल पर हमला हुआ। इस दौरान उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके साथ उपद्रवियों ने अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर गोलियां भी चलाईं। इस घटना के बाद अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली।
जलालाबाद में नगर काउंसिल चुनाव को लेकर अकाली दल के प्रत्याशी की नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। इस संबंध में दल प्रमुख सुखबीर बादल भी मौके पर आए। मगर जैसे ही वह पहुचे उन पर हमला हो गया। अकाली दल ने कांग्रेस पर इस हमले का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े में पत्थरबाजी हुई। यहां तक की गोलियां भी चली हैं। बताया जा रहा है कि तीन अकाली कार्यकर्ताओं को गोली लगी है।
गौरतलब है कि भीड़ ने बादल की गाड़ी पर हमला कर दिया। हालांकि, पथराव के दौरान बादल गाड़ी में नहीं थे। उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। इस दौरान अकाली दल के दो सदस्य घायल हुए हैं। दल ने कांग्रेस पर नामांकन पत्र को भरने से रोकने का आरोप मढ़ा है। अकाली दल के अनुसार कांग्रेस हमें नामांकन से रोकना चाहती थी। इसी के कारण यह हमला हुआ है।
Published on:
02 Feb 2021 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
