नई दिल्लीPublished: Feb 23, 2021 08:22:07 pm
Vivhav Shukla
नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों में राशन बांटने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम (Ration via PDS machine) को शुरु किया था । अब इसमें सफलता मिलता देख सरकार ने अब दिल्ली और गुजरात में भी इस सिस्टम को शुरु करने का ऐलान किया है।यानी अब यहां भी राशन को मशीनों के जरिए बांटा जाएगा।अब से लोगों को राशन लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है।