13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या फैसले पर केजरीवाल और प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया, कहा सौहार्द बनाए रखें देशवासी

दोनों नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया शांति और अहिंसा की परंपरा बनाए रखने को कहा

less than 1 minute read
Google source verification
kejriwal_ayodhya.jpg

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या मामले पर फैसला सुना दिया। इस पर सभी नेताओं ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जनता से सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील की है।

साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत भी किया। उन्होंने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करना चाहिए और आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए शांति बनाए रखनी चाहिए। केजरीवाल ने ट्वीट किया कि- "सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट की पीठ के पांचों जजों ने एकमत से आज अपना निर्णय दिया। हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। कई दशकों के विवाद पर आज कोर्ट ने निर्णय दिया। वर्षो पुराना विवाद आज खत्म हुआ। मेरी सभी लोगों से अपील है कि शांति एवं सौहार्द बनाए रखें।"

प्रियंका गांधी ने भी परंपरा बनाए रखने की अपील

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर ट्वीटर हैंडलर में लिखा, ये महात्मा गांधी का देश है। अमन और अहिंसा के संदेश पर क़ायम रहना हमारा कर्तव्य है।'

इनके अलावा रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंह ने अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला देश के सामाजिक ताने-बाने को और मजबूत करने वाला है।

गौर हो, शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। शीर्ष अदालत ने विवादित जमीन रामलला विराजमान को दी है। साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के लिए अयोध्या में कहीं भी पांच एकड़ जमीन देने को कहा है।

इनके अलावा राजनाथ सिंह, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने भी ट्वीट करके संयम, शांति, सौहार्द, सांप्रदायिक-एकता बनाए रखने को कहा।