30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Verdict: मुरली मनोहर जोशी बोले- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी करें सम्‍मान

सभी लोग शीर्ष अदालत के निर्णय का सम्‍मान करें इस निर्णय से बेहतर भारत का निर्माण होगा विभिन्‍न समुदायों के बीच भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा

less than 1 minute read
Google source verification
murli_manohar_joshi.jpeg

नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहनीय बताया है। उन्‍होंने कहा कि शीर्ष अदालत का फैसला विभिन्‍न समुदायों के लोगों के बीच सौहार्द बढ़ाने वाला साबित होगा।

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि हर किसी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। हर किसी को शीर्ष अदालत का फैसला मानना चाहिए। देश में सद्भाव बनाए रखना जरूरी है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि राम हर धर्म और जमीन पर हैं। मंदिर एकता का शानदार उदाहरण बनना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से एक नए कल की शुरुआत होगी जो सामाजिक समरसता और भाईचारे को मजबूती प्रदान करेगा।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद मामले में 40 दिन चली सुनवाई के बाद आज शनिवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनेगा। जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ की अलग से जमीन दी जाए जिस पर वो मस्जिद बना सकें।

राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सर्वसम्मति से सुनाया।