
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत का फैसला विभिन्न समुदायों के लोगों के बीच सौहार्द बढ़ाने वाला साबित होगा।
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि हर किसी को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए। हर किसी को शीर्ष अदालत का फैसला मानना चाहिए। देश में सद्भाव बनाए रखना जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि राम हर धर्म और जमीन पर हैं। मंदिर एकता का शानदार उदाहरण बनना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से एक नए कल की शुरुआत होगी जो सामाजिक समरसता और भाईचारे को मजबूती प्रदान करेगा।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद मामले में 40 दिन चली सुनवाई के बाद आज शनिवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुना दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बनेगा। जबकि मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ की अलग से जमीन दी जाए जिस पर वो मस्जिद बना सकें।
राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच ने यह फैसला सर्वसम्मति से सुनाया।
Updated on:
09 Nov 2019 02:28 pm
Published on:
09 Nov 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
