15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ चूम कर व ताबीज देकर बीमारी को खत्म कर देने वाले बाबा की Corona से मौत, 29 भक्त पॉजिटिव

  Highlights-टोना-टोटका और अंधविश्वास के बूते लोगों को ठगने वाले बाबा खुद ही कोरोना वायरस का शिकार हो गए है- कोरोना वायरस जैसी महामारी को खत्म करने का दावा करने वाले ये बाबा अब खुद ही बीमारी परोस रहे हैं- झाड़-फूंक करने वाले असलम बाबा की चार जून को मौत के बाद उसके संपर्क में आए लोगों के पॉजिटिव निकलने का सिलसिला जारी है  

2 min read
Google source verification
हाथ चूम कर व ताबीज देकर बीमारी को खत्म कर देने वाले बाबा की Corona से मौत, 29 भक्त पॉजिटिव

हाथ चूम कर व ताबीज देकर बीमारी को खत्म कर देने वाले बाबा की Corona से मौत, 29 भक्त पॉजिटिव


नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in india) के नाम पर झाड़-फूंक करने पर विश्वास रखने वालों लोगों के होश उड़ा देने वाली खबर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि झाड़ फूंक, टोना-टोटका और अंधविश्वास के बूते लोगों को ठगने वाले बाबा खुद ही कोरोना वायरस का शिकार हो गए है। कोरोना वायरस जैसी महामारी को खत्म करने का दावा करने वाले ये बाबा अब खुद ही बीमारी परोस रहे हैं। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के नयापुरा में झाड़-फूंक करने वाले असलम बाबा की चार जून को मौत के बाद उसके संपर्क में आए लोगों के पॉजिटिव निकलने का सिलसिला जारी है।

29 लोग निकले पॉजिटिव

हालात एेसे हो गए है कि नयापुरा अब हॉटस्पॉट बन गया है। नयापुरा और लोहार रोड कंटेनमेंट एरिया पास-पास हैं। इन दोनों इलाकों से ही आधे संक्रमित सामने आए हैं। बाबा के सीधे संपर्क में आने वालों में 29 पॉजिटिव हैं। आगे भी प्रशासन ने बाबा के कॉन्टेक्ट तलाश कर रही है। ढूंढ ढूंढकर लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है। इस बाबा ने अपने मरने से पहले 29 लोगों को कोरोना बीमारी बांट दी।

हाथ चूम करता था इलाज

जानकारी के मुताबिक रतलाम के नयापुरा इलाके में रहने वाला असलम बाबा लोगों का हाथ चूम कर इलाज करता था। अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर शहर के लोग उसके पास इलाज करवाने जाते थे। असलम बाबा खुद कोरोना से संक्रमित था, उसके बाद भी वह लोगों से मिलता रहा था। 4 जून को असलम बाबा की मौत हो गई।

लोगों को देता था ताबीज

बताया जा रहा है कि रतलाम के नयापुरा का यह बाबा झाड़फूंक करता था और हाथ चूमने के साथ साथ लोगों को ताबीज देता था। और ददा करता था भयानक से भयानक बीमारी को दूर करने का। भारी संख्या में लोग इस बाबा के पास आते थे।

29 बाबाओं को किया क्वारनटीन

प्रशासन अभी और इस बाबा के संपर्क में आये लोगों को तलाश रहा है। एक बाबा के कारण शहर में कोरोना फैला तो प्रशासन ने शहर में ऐसे बाबाओं की तलाश शुरू कर दी है। करीब 29 बाबाओं को उठाकर विभिन्न क्वारनटीन सेंटर में भेजा गया है।

बाबाओं ने किया विरोध

वहीं यह बात भी सामने आ रही है कि क्वारनटीन सेंटर में इन बाबाओं की शिकायत है कि उन्हें यहां कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। इनकी कोई जांच भी सही से नहीं की जा रही है। बाबाओं ने मिलकर यहां विरोध करना शुरू कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग