बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, WHO से सर्टिफाइड 'कोरोनिल'
- योगगुरु बाबा रामदेव कोरोना की नई दवा लॉन्च की
- पतंजलि का दावा नई दवा साक्ष्यों पर आधारित
- WHO ने भी किया सर्टिफाइड

नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ( Baba Ramdev ) ने कोविड-19 के लिए नई दवा 'कोरोनिल टैबलेट' लॉन्च की है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। रामदेव ने दावा किया कि पतंजलि रिसर्च इंस्टिट्यूट की यह दवा विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से सर्टिफाइड है।
दावा है कि WHO ने इसे GMP यानी 'गुड मैनुफैक्चरिंग प्रैक्टिस' का सर्टिफिकेट दिया है। रामदेव ने इस मौके पर एक रिसर्च बुक भी लॉन्च की है।
#Patanjalis_EvidenceBased_Medicine4Corona #PatanjaliCoronil https://t.co/NNzY6vTkoM
— Patanjali Ayurved (@PypAyurved) February 19, 2021
इस मौके पर रामदेव ने कहा कि यह दवा 'एविडेंस बेस्ड' है। बाबा रामदेव ने जानकारी दी कि पतंजलि के कोरोनिल (Patanjali Coronil) टैबलेट से अब कोविड का इलाज होगा। उन्होंने दावा किया कि आयुष मंत्रालय ने करोनिल टैबलेट को सहायक दवाई के तौर पर स्वीकार किया।
रामदेव ने कहा, कोरोनिल के संदर्भ में नौ रिसर्च पेपर दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभाव वाले रिसर्च जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। जबकि 16 रिसर्च पेपर पाइपलाइन में हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा की दुनिया में भारत पूरी दुनिया में लीड करेगा।
ये बोले डॉ. हर्षवर्धन
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना काल में आयुर्वेद पद्धति पर लोगों का विश्वास बढ़ा है, कोरोना से पहले आयुर्वेद का मार्केट हर साल 15 फीसदी बढ़ रहा था, लेकिन अब ये बढ़कर 50 से 90 फीसदी तक पहुंच गया है। दुनियाभर के लोगों को विश्वास अब आयुर्वेद की ओर बढ़ रहा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'पतंजलि के अनुसंधान का देश को फायदा तो होगा ही, पर वैज्ञानिक रूप से यह काम करने के लिए बाबा रामदेव और आचार्च बालकृष्ण को धन्यवाद करता हूं।
आपको बता दें कि इससे पहले करोनील टैबलेट को सिर्फ इम्यूनिटी बूस्टर कहा गया था। दरअसल पतंजलि ने पिछले साल जून में 'कोरोना किट' लॉन्च की थी। इसपर खासा विवाद हुआ था।
नासा ने एक बार फिर अंतरिक्ष में रचा इतिहास, मंगल पर की रोवर की सफल लैंडिंग, जानिए क्या होगा फायदा
आयुष मंत्रालय ने कहा था कि पतंजलि 'कोरोनिल' को केवल शरीर की ‘रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने' वाली बताकर बेच सकता है।
उत्तराखंड के आयुष विभाग ने भी कोरोना की दवा बनाने की कोई अनुमति या लाइसेंस नहीं लिए जाने की बात कहते हुए पतंजलि आयुर्वेद को नोटिस जारी किया था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi