16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाकोट एयर स्ट्राइक के प्लानर सामंत बने नए रॉ प्रमुख, अरविंद को मिली IB की कमान

Balakot Air Strike Planner Samant goel 1984 बैच के आईपीएस 26 फरवरी को पाकिस्तान के Balakot Air Strike का ब्लू प्रिंट किया था तैयार

less than 1 minute read
Google source verification
Balakot Air Strike Planner Samant goel

बालाकोट एयर स्ट्राइक के प्लानर सामंत बने नए रॉ प्रमुख, अरविंद को मिली इंटेलिजेंस ब्यूरो की कमान

नई दिल्ली।IPS सामंत गोयल ( Balakot Air Strike Planner Samant goel ) को खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग ( RAW ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए उनको रॉ की जिम्मेदारी दी है। आपको बता दें कि सामंत गोयल पंजाब कैडर के 1984 बैच IPS हैं। उन्होंने ही 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक ( Balakot Air Strike ) का ब्लू प्रिंट तैयार किया था।

Balakot Air Strike Planner Samant goel

सामंत गोयल ( Balakot Air Strike Planner Samant goel ) मौजूदा रॉ प्रमुख अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे। मोदी सरकार ( modi goverment ) ने रॉ के साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) के भी नए डायरेक्टर की नियुक्ति की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की जिम्मेदारी IPS अरविंद कुमार ( IPS Arvind Kumar ) को सौंपी गई है। 1990 के दौर में पंजाब में उग्रवाद के खिलाफ सैन्य अभियान में सामंत गोयल की तैनाती की गई थी, जहां उन्होंने सराहनीय काम किया था।

IPS Arvind Kumar कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ

वहीं, इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) के नए चीफ आईपीएस अरविंद कुमार ( IPS Arvind Kumar ) कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माने जाते हैं। अरविंद कुमार 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के IPS हैं। उनके नाम कई उपलब्धियां हैं।