
Law on Black Money
मुंबई। आखिरकार लंबी प्रतीक्षा के बाद बंधन फाइनेंशिलय सर्विसेज को भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक लाइसेंस दे दिया है। बंधन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चन्द्र घोष ने बुधवार को बताया ने कि बंधन अपना ऑपरेशन 23 अगस्त को कोलकाता से शुरू करेगी। बंधन लगभग 500 से 600 बैंक शाखा और 250 एटीएम से अपनी शुरूआत करेगी। बैंक 2018 में अपना आईपीओ भी लाएगी। बैंक ने अभी अपना बेस रट तय नहीं किया है। बंधन के सीएमडी ने बताया कि हमें रिजर्व बैंक से अंतिम लाइसेंस मिल गया है। बंधन समूह ने शुभारंभ अवसर पर लगभग 500 से 600 बैंक शाखाओं और 10 लाख ग्राहकों के साथ भारत के 27 राज्यों में शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा, कंपनी और ग्राहकों के सभी मौजूदा माइक्रोफाइनेंस के व्यवसायों को बैंक में ट्रांसफर किया जाएगा। बंधन ने पिछले साल अप्रैल में मुंबई आधारित आईडीएफसी के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक की और उसूलों के आधार पर अनुमोदन प्राप्त कर लिया था, जिसके तहत 18 महीनों के भीतर परिचालन शुरू करना आवश्यक था। घोष्ा ने बताया कि बैंक की 200 ब्रांच मेट्रों में होगी। इसके अलावा रिटेल और ग्रामीण व्यवसाय पर भी बैंक अपना ध्यान केंद्रित करेगा।
Published on:
18 Jun 2015 01:07 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
