नई दिल्ली. बॉलीवुड में 70-80 का दशक बप्पी लाहिरी के डिस्को सॉन्ग के नाम से भी जाना जाता है। बप्पी दा को हम जितना उनके डिस्को सॉन्ग्स के लिए जानते हैं उतना ही हर कोई उनके गोल्ड या नी सोने के प्रेम से भी वाकिफ है। शायद ही किसी ने बप्पी दा को बिना सोने के कभी देखा होगा. चाहे फिर पब्लिक अपीरियंस हो या फिर प्राइवेट मीटिंग हर बार बप्पी दा सोने के भारी भरक जेवरों को पहने ही नजर आए हैं। लेकिन इन दिनों बप्पी दा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, खास बात यह है कि इस वीडियो में बप्पी दा सोन के बिना नजर आ रहे हैं. चौंक गए न आप…जी हां बप्पी दा का बिना सोने का ऐसा रूप पहले आपने कभी नहीं देखा होगा…
वीडियो में बप्पी दा खुद ही बिना सोने के परेशान नजर आ रहे हैं…बप्पी दा खुद ही गुन गुना रहे हैं सोना बिना चैन कहां रे..यही नही जब बप्पी दा से पूछा गया कहां गया उनका सोना…तो उन्होंने जवाब में ही सवाल कर लिया..वो भी यही पूछते रहे कहां गया मेरा सोना, कहां गया मेरा सोना…
भले ही बप्पी दा खुद ही पूछ रहे हैं लेकिन बिना सोने के उनका ये अवतार उनके चाहने वालों के लिए भी खासा चौंकाने वाला है। आपको बता दें कि करीब चार साल पहले बप्पी दा ने चुनाव आयोग चुनाव आयोग के सामने दायर अपने शपथ पत्र में कहा था कि उनके पास 17,67,451 रुपये की कीमत का 754 ग्राम सोना है. हालांकि अब ये सोना और भी बढ़ गया होगा..लेकिन सवाल यह है कि सोने के इतने शौकीन बप्पी दा को आखिर क्या हुआ जो उन्होंने सोने से दूरी बना ली…कहीं ये उनका कोई सरप्राइज तो नहीं हैं जिसका वे आने वाले दिनों में खुलासा करने वाले हैं. सवाल कई हैं लेकिन इस जवाब तो सिर्फ बप्पी दा ही जानते हैं। तो इंतजार कीजिए उनके इस खुलासे का कि आखिर उनका सोना गया कहां?