नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के युवाओं ने एकबार फिर आतंकियों को मुंह पर करारा तमाचा मारा है। Baramulla में भारतीय सेना ने की ओर से आयोजित की भर्ती रैली हजारों की संख्या में Kashmiri youth रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे थे।
बारामूला जिले के पाटन स्थित हैदरबेग में Indian army की भर्ती रैली में 5500 से ज्यादा कश्मीरी युवकों ने कराया रजिस्ट्रेशन था। ये भर्ती 16 जुलाई तक चलेगी