16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली अस्पताल से कल होंगे डिस्चार्ज, एक दिन और रहने की जताई इच्छा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पूरी तरह से स्वस्थ। गांगुली ने एक और दिन अस्पताल में रहने की जताई इच्छा।

less than 1 minute read
Google source verification
saurabh ganguly

अब वुडलैंड्स अस्पताल कल अपने घर जाएंगे।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली अभी एक और दिन अस्पताल में ही रहेंगे। कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल ने एक बयान जारी कर बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गांगुली स्वस्थ्य हैं। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर ने बताया कि गांगुली एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं। इसलिए उन्हें गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।

बता दें कि बीसीसीआई प्रमुख सौरभ गांगुली को शनिवार को सीने में शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वुडलैंड अस्पताल के डॉक्टरों ने गहन जांच के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की थी। एंजियोप्लास्टी के बाद अब वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनकी ह्रदय तक जाने वाली तीन प्रमुख धमनियों में रुकावट पाई गई थी। एंजिप्लास्टी के जरिए उन्हें एक स्टेंट डाला गया है।

इस बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे मुलाकात की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी गांगुली से बात की और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की।