21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाणा-मांस से भरी गाड़ी मिलने पर पुलिस और भीड़ में हिंसक झड़प

जबाव में पुलिस ने जमकर हवाई फायरिंग की, हंगामे के बाद गाड़ी का ड्राइवर तो फरार हो गया, लेकिन उसका सहयोगी पकड़ा गया।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 03, 2015

clashes in palwal

clashes in palwal

पलवल। हरियाणा के पलवल में मांस से भरी एक गाड़ी मिलने के बाद जबरदस्त हंगामा हो गया। पलवल लाइन पर लोगों ने एक गाड़ी से खून टपकता देख आसपास के लोगों ने उसे रोककर देखा तो उसमें मांस लदा था। इसके बाद भीड़ ने गाड़ी के ड्राइवर की पीटाई कर दी। जिसके चलते हंगामा होने लगा और पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पत्थरबाजी में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। इसके बाद मामला और गरमा गया। जबाव में पुलिस ने जमकर हवाई फायरिंग की, हंगामे के बाद गाड़ी का ड्राइवर तो फरार हो गया, लेकिन उसका सहयोगी पकड़ा गया।

गाड़ी में जानवरों का मांस देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, लोगों ने ड्राइवर के सहयोगी की पिटाई कर दी दरअसल पलवल लाइन पर स्थित सम्शाबाद में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक गाड़ी से खून टपकता देख लोगों ने उसे रुकवा लिया। जब लोगों ने गाड़ी के अंदर देखा तो गाड़ी मांस से भरी हुई थी जिसको देखने के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है की इससे पहले भी दो गाडिय़ा यहां से गुजर चुकी थी।
भीड़ का आरोप है कि गाड़ी चालक पुलिस वालों को घूंस देकर यहां से गाड़ी निकालने की बात कर रहे थे। इस बीच लोगों ने इस गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रुकवाते ही ड्राइवर फरार हो गया जबकि भीड़ ने गाड़ी के कंडक्टर को पक ड़ लिया जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई की।
लोगों के मुताबिक ये तीन गाडिय़ां गौमांस से भरकर मेवात से उत्तर प्रदेश ले जायी जा रही थी। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए लेकिन स्थिति को काबू नहीं किया जा सका। पुलिस की कोशिशों के बावजूद हंगामा बढ़ता ही गया और लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। उधर फरीदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घटना के बारे में जानकारी लेने की बात कही है।

ये भी पढ़ें

image