
विज्ञान भवन में चौथे दौर की बातचीत जारी।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तीन कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज आठवां दिन है। केंद्र सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच चौथे दौर की बातचीत जारी है। लेकिन बातचीत से ठीक पहले किसान नेताओं ने एक बार फिर अपनी मांगों को दोहराया है। साथ ही इस बात की चेतावनी भी दी है कि मांग न माने जाने पर वे लोग अपना आंदोलन और तेज कर देंगे। इस बीच किसान आंदोलन समन्वय समिति के दर्शनपाल सिंह समेत विभिन्न कृषि यूनियनों के नेताओं और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के बीच कृषि कानूनों को लेकर विज्ञान भवन में मंथन जारी है। कुछ देर पहले आंदोलनरत किसानों ने एनएच 24 को बंद कर दिया है।
दर्शनपाल सिंह ने बताया है कि हम अपने पहले के रुख पर कायम हैं। केंद्र को तीनों काले कानून वापस लेने होंगे। हमें लग रहा है कि मोदी सरकार अभी भी हमारी बात नहीं सुन रही है। इसलिए विरोध प्रदर्शन को और तेज करने की जरूरत है। इस बीच दिल्ली-हरियाणा स्थित सिंघू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के अलावा सुरक्षा का एक घेरा बढ़ा दिया गया है।
Updated on:
03 Dec 2020 12:42 pm
Published on:
03 Dec 2020 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
