तिरूवनंतपुरम। कब किसकी किस्मत चमक जाए ये कोई नहीं जानता। आंध्रप्रदेश से केरल आए 35 वर्षीय एक विकलांग भिखारी पर किस्मत इस कदर मेहरबान हुई कि वो 65 लाख रुपए की सरकारी लॉटरी जीत गया। भीख मांग कर गुजारा करने वाले पोन्नैय्या को सरकारी अक्षया लॉटरी में 65 लाख का जैकपॉट मिल गया। बुधवार को उसे 90,000 रुपए मूल्य के कई सांत्वना पुरस्कार भी मिले हैं। पोन्नैया नियमित रूप से लॉटरी खरीदता था। वह उपनगरीय क्षेत्र वेल्लर्डा में रहता है।