8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भिखारी पर किस्मत हुई मेहरबान, जीत गया 65 लाख की लॉटरी

भीख मांग कर गुजारा करने वाले पोन्नैय्या को सरकारी अक्षया लॉटरी में 65 लाख का जैकपॉट मिल गया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Apr 01, 2016

Beggar hits Lottery

Beggar hits Lottery

तिरूवनंतपुरम। कब किसकी किस्मत चमक जाए ये कोई नहीं जानता। आंध्रप्रदेश से केरल आए 35 वर्षीय एक विकलांग भिखारी पर किस्मत इस कदर मेहरबान हुई कि वो 65 लाख रुपए की सरकारी लॉटरी जीत गया। भीख मांग कर गुजारा करने वाले पोन्नैय्या को सरकारी अक्षया लॉटरी में 65 लाख का जैकपॉट मिल गया। बुधवार को उसे 90,000 रुपए मूल्य के कई सांत्वना पुरस्कार भी मिले हैं। पोन्नैया नियमित रूप से लॉटरी खरीदता था। वह उपनगरीय क्षेत्र वेल्लर्डा में रहता है।

पुलिस से सूचना मिलने के बाद उसके पिता और भाई पुरस्कार राशि लेने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे वापस ले जाने के लिए कल यहां आए। यह वाकया ऐसे समय में हुआ है जब इससे पहले मजदूरी करने पश्चिम बंगाल से आए 22 वर्षीय युवक ने पिछले महीने केरल सरकार की लॉटरी में एक करोड़ रूपए जीता था। पोन्नैय्या आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले का रहने वाला है और कभी राज-मिस्त्री का काम करता था लेकिन एक दुर्घटना में अपना पैर गंवाने के बाद वह अपनी पत्नी एवं तीन बच्चों की देखभाल के लिए भीख मांगने लगा।

वेल्लर्डा पुलिस के अनुसार वह इस उपनगरीय और उसके आसपास भीख मांगता है। और केरल-तमिलनाडु सीमा पर स्थिति मार्थनडाम में एक बस स्टैंड में रातें गुजराता है। उसे भीख में जो मिलता था उसे वह बैंक के माध्यम से अपने परिवार को भेजता था और हर महीने कुछ पैसे लॉटरी खरीदने के लिए बचा लेता था।

ये भी पढ़ें

image