scriptbengaluru also face water crisis like south african city cape-town | केपटाउन की तरह बेंगलूरु को भी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ सकता है! | Patrika News

केपटाउन की तरह बेंगलूरु को भी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ सकता है!

locationनई दिल्लीPublished: Feb 14, 2018 06:44:29 pm

Submitted by:

Mazkoor Alam

केपटाउन के 75 फीसदी घरों की पानी की सप्लाई कट सकती है। इसका असर 10 लाख लोगों पर पड़ेगा। उन्‍हें पीने के लिए भी पानी नहीं मिल पाएगा।

water crisis

बेंगलूरु : दक्षिण अफ़्रीका का केपटाउन शहर दुनिया का ऐसा पहला शहर बन गया है, जहां पर सरकार ने पानी पर पाबंदी लगा रखी है और जल्‍द ही यहां डे जीरो लगाने की तैयारी रही है। अगर यह लागू हो जाता है तो शहर के 75 फीसदी घरों से पानी की सप्‍लाई काट दी जाएगी, जिसका नतीजा यह होगा कि शहर के तकरीबन 10 लाख लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पाएगा।
यह सही है कि केपटाउन पहला ऐसा शहर है, जो इस कदर भयानक जल संकट से गुजर रहा है, लेकिन यह अकेला शहर नहीं है, जो पानी संकट से जूझ रहा है, ऐसे और कई मशहूर शहर हैं, जो भविष्‍य के केपटाउन हो सकते हैं। उनमें भारत के बेंगलूरु का भी नाम है। बेंगलूरु के अलावा ब्राजील शहर साओ पाउलो, अमरीका का मियामी, ब्रिटेन की राजधानी लंदन, जापान की राजधानी टोक्‍यो, काहिरा, जकार्ता आदि समेत कई शहरों के नाम शामिल हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.