24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IT HUB : बेंगलूरु ऐसे बना दुनिया आईटी हब, अब नौकरियों की होगी भरमार

लंदन को पछाड़कर बेंगलूरु दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते प्रौद्योगिकी केंद्र यानी आइटी हब के रूप में उभरा है। लंदन में गुरुवार को लंदन के अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश एजेंसी डीलरूम.कॉम द्वारा जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई छठें नंबर पर है।

less than 1 minute read
Google source verification
IT HUB

नई दिल्ली. बेंगलूरु को नंबर वन बनाने में ब्रिटने की आइटी कंपिनयों का अरबों रुपए का निवेश, एडटेक और फिनटेक कंपनियां प्रमुख वजह है।

ऐसे समझिए...कैसे बना नंबर वन

बेंगलूरु : 540 फीसदी बढ़ा निवेश
- 1.3 अरब डॉलर से बढ़कर 2020 में 7.2 अरब डॉलर का हुआ निवेश
मुंबई : 170 फीसदी बढ़ा निवेश
- 70 करोड़ डॉलर से बढ़कर 2020 में 1.2 अरब डॉलर हुआ निवेश
लंदन : 300 फीसदी बढ़ा निवेश
- ब्रिटेन की राजधानी लंदन में निवेश 3.5 अरब डॉलर से बढ़कर 10.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया
युवाओं के लिए अवसर
1- आइटी क्षेत्र मे नौकरियों के पहले से ज्यादा अवसर
2- कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के आने से अच्छा पैकेज
3- अन्य संबंधित नौकरियों के लिए अच्छा विकल्प

बेंगलूरु इसलिए नंबर वन

1- बेंगलूरु सबसे अधिक मिलेनियल (15 से 35 वर्ष के बीच) की आबादी 37 फीसदी
2- टैलेंट पूल : 100 से अधिक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज, हर साल 90,000 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स निकलते
3- 400 से अधिक आइटी के शोध व विकास केंद्र (आरएंडडी सेंटर)

बढ़ते निवेश की वजह
2016 से लगातार बेंगलूरू विकसित कर रहा है। बेंगलूरु व लंदन में कंपनियां निवेश करना पसंद कर रही हैं। बेग्जिट समझौते के बाद ब्रिटेन की कंपनियों का बेंगलूरु में निवेश के लिए झुकाव बढ़ा है। लंदन एंड पार्टनर्स में भारत के प्रमुख प्रतिनिधि हेमिन भरुचा का कहना है कि दोनों शहर आइटी कंपनियों की प्राथमिकता हैं। यही नहीं लंदन के भारत के शहरों के साथ मजबूत कारोबार व निवेश संबंध हैं। इससे दोनों देशों के बीच भविष्य में आइटी सेक्टर में भागीदारी के अवसर और बढ़ेगे।