
वी के पॉल
नई दिल्ली। नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने मंगलवार को कहा कि अभी भी स्थिति नियंत्रण में नहीं हैं। लोगों को ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस ठंड के मौसम में बड़ी आबादी अभी भी कोरोना संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील है। यूके वेरिएंट ने कई अन्य देशों और भारत में भी यात्रा की है, इस वेरिएंट का अपना रन हो सकता है और हम बहुत सावधान हैं। कोई लापरवाही करना गलत होगा।
ब्रिटेन से लौटे कुछ लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की मौजूदगी पाए जाने के बाद से एक बार फिर चिंता बढ़ चुकी है। 70 फीसदी अधिक तेजी से फैलने वाले इस स्ट्रेन से देश में मंगलवार को सात लोग संक्रमित पाए गए हैं।
हालांकि, इस बीच राहत भरी खबर भी आई है। सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के अनुसार वैक्सीन नए स्ट्रेन के खिलाफ भी काम करेगी। भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने मंगलवार को कहा कि ''टीके यूके और साउथ अफ्रीक्रा में पाए गए वायरस के नए वेरिएंट के खिलाफ भी काम करेंगे। इसका अभी कोई सबूत नहीं है कि मौजूदा वैक्सीन नए स्ट्रेन वाले वायरस से बचाने में फेल हो जाएंगी।''
Updated on:
29 Dec 2020 06:13 pm
Published on:
29 Dec 2020 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
