जयपुर। राजस्थान पत्रिका समूह की ओर से होने वाला वार्षिक कार्यक्रम कीनोट्स शुक्रवार यानी 4 मार्च से होटल मैरियट में शुरू हो गया है। कार्यक्रम में शहीदे आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू भी शामिल होंगे। इस दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी नामी हस्तियां शिरकत कर रही हैं। कार्यक्रम के विभिन्न सेशन्स में देश के वर्तमान हालात, आजादी के समय की स्थिति और वर्तमान परिस्थिति पर भी चर्चा होगी। इनमें राजनेता, संघर्षों से आगे बढ़ कर अपनी पहचान बनने वाले, शहीदों के परिजन और बॉलीवुड से जुड़े लोग शामिल हैं। ये सभी अपने-अपने क्षेत्र की संघर्ष गाथा को भी साझा करेंगे।